बाबा ओंकारेश्वर अबके बरस मालामाल, मंदिर के चढ़ावे में 23 करोड़ का इजाफा

मांधाता/खंडवा (ब्यूरो) – 12 ज्योतिर्लिंग में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर प्रबंधन ने मंदिर को मिले दान और आय का आंकड़ा जारी कर दिया है. श्री ओंकारेश्वर पब्लिक ट्रस्ट को 2023-24 में 33 करोड़ 27 लाख 81 हज़ार 531 रुपये दान और आय के रूप में मिले हैं, जबकि पिछले साल ये आंकड़ा महज 10 करोड़ कुछ रुपये का था. इस हिसाब से मंदिर में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 23 करोड़ रुपये अधिक चढ़ावा आया है. श्री ओंकारेश्वर पब्लिक ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर की आय विभिन्न स्रोतों से होती है, जैसे ओंकार प्रसादालय की रसीद, लड्डू महाप्रसाद फंड, ऑनलाइन दर्शन की रॉयल्टी, विशेष दर्शन शुल्क से आय, बैंकों से ब्याज के रूप में आय, कृषि भूमि को खोट से लीज पर देना, अभिषेक से, श्री दी की आय से और भी विभिन्न आय के स्त्रोत हैं, जिससे मंदिर ट्रस्ट की आमदनी में इजाफा होता है. इसके अलावा भी कई मदाें में मंदिर को दान प्राप्त होता है.
2019-20 में चढ़े थे 13 करोड़
वहीं, पुराने आंकड़ों की बात की जाए तो 2019-20 में यह आंकड़ा 13 करोड़ 64 लाख का था. उस वक्त ट्रस्ट की कुल आय 6 करोड़ 80 लाख 18 हजार 444 रुपये थी. साथ ही लेखों के अनुसार, ट्रस्ट का कुल खर्च 4 करोड़ 31 लाख 73 हजार 391 रुपये था. ओंकारेश्वर मंदिर ट्रस्ट ने पूरी आय और व्यय का रिकॉर्ड दिया है.
2022-23 में हुई 10 करोड़ की आय
पूरे आंकड़ों पर एक नज़र डालें तो श्री ओंकारेश्वर पब्लिक ट्रस्ट की साल 2020-21 में कुल आय 2 करोड़ 52 लाख 94 हजार 42 रुपये थी. वहीं, उस साल ट्रस्ट के व्यय 2 करोड़ 50 लाख 85 हजार 529 रुपये थे. इसी तरह साल 2021-22 में मंदिर ट्रस्ट की कुल आय 3 करोड़ 95 लाख 91 हजार 65 रुपये थी. वहीं उस वर्ष मंदिर ट्रस्ट के व्यय 2 करोड़ 75 लाख 84 हजार 605 रुपये रहे. साल 2022-23 में ट्रस्ट की कुल आय 10 करोड़ 57 लाख 32 हजार 628 रुपये थी. वहीं, ट्रस्ट के 5 करोड़ 12 लाख 58 हजार 648 रुपये के व्यय रहे.