दुष्कर्म का आरोपी महाराष्ट्र से गिरफ्तार, 3 साल से दे रहा था गच्चा

हरदा (ब्यूरो) – 3 साल से फरार दुष्कर्म के आरोपी को हरदा पुलिस ने जालना (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पर 10 हजार का इनाम भी घोषित किया था. हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस आरोपी के वैधानिक कार्रवाई कर रही है. हरदा के महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 8 अगस्त 2022 को आरोपी प्रवीण उईके के खिलाफ 376 (2)N के तहत मामला दर्ज किया था. वारदात को अंजाम देने बाद वह फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपी की सूचना देने या पकड़ने में मदद करने वाले को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की थी. लेकिन शातिर आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. इधर, पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी. इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी महाराष्ट्र में छुपा है. पुलिस 4 बार महाराष्ट्र गई, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. मंगलवार को पुलिस फिर महाराष्ट्र पहुंची और इस बार उसे धर दबोचा. पुलिस की मानें तो वह खाकी से बचने के लिए वहां मजदूरी का काम करता था.