किन्नर समाज की निकली भव्य कलश यात्रा,,लोगो ने किया पुष्प वर्षा से स्वागत,

बड़वाह (निप्र) – निमाड़ क्षेत्र के इतिहास में प्रथम बार अखिल भारतीय किन्नर समाज के महासम्मेलन का आयोजन नर्मदा तट पर मोरटक्का के आर. के. गार्डन में गत 16 दिसम्बर से आयोजित किया जा रहा है। इसी के प्रमुख आयोजन के रूप में शनिवार को किन्नर समाज द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई गई । कलश यात्रा नागेश्वर मंदिर से प्रारंभ हुई। जिसमे हजारों किन्नर उत्साह और उमंग से बैंड,, ढोल,,एवम डी जे में बज रहे फिल्मी गीतों की धुन पर अपने रंग में नाचते हुए ठुमके लगाकर चल रहे थे। 20 से अधिक सुसज्जित बग्गियो में सवार किन्नर लोगो को आशीर्वाद एवम दुवाए दे रहे थे। कलश यात्रा का स्वागत भी नगर में आमजनो के साथ सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक संगठनों ने पुष्प वर्षा से किया। एक आकर्षक बग्गी में सवार आयोजन की प्रमुख सूत्रधार बड़वाह निवासी किन्नर मोना कुंवर (मोना आंटी) का जगह जगह पर लोगो ने पुष्प हार से स्वागत किया एवम उन्हें शाल श्रीफल भी भेंट किया। जिसके जवाब में सभी किन्नरों ने सभी स्वागतकर्ताओं एवम नगर के सभी लोगो पर आशीर्वाद स्वरूप पुष्प वर्षा कर आभार प्रकट किया। यात्रा में एक बग्गी में चार सुसज्जित कलश रखे गए थे। जिन्हे कार्यक्रम स्थल पर ले जाकर विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया। कलश यात्रा नागेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर झंडा चोक,,एम जी रोड,, मेन चौराहा,,बस स्टेंड होकर नर्मदा रोड होते हुए आयोजन स्थल मोरटका पर समाप्त हुई। यात्रा मार्ग में तहसीलदार शिवराम कनासे एवम टी आई बलरामसिंह राठौर ने अपने पुलिस अमले के साथ सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी। अपने निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से नगर में पहली बार हजारों किन्नरों की निकली कलश यात्रा का स्वागत भी लोगो ने पूरे उत्साह के साथ किया।
इस सम्मेलन की आयोजक मोना कुंवर (आंटी) ने बताया कि 16 दिसम्बर को गुरु पूजन कर सम्मेलन का शुभारंभ किया गृह था। एवम आयोजन में देश भर के सभी राज्यों से आये डेढ़ से दो हजार किन्नर शामिल हुये हैं। है। वहीं आयोजन का उद्देश्य निमाड़ क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली एवं बड़वाह सनावद के नागरिक का व्यापार व्यवसाय अच्छा चल इसको लेकर प्रार्थना की गई। विगत 6 दिनों में विशेष पूजन अनुष्ठान एवं रिश्तेदारियों के आयोजन संपन्न हुए। इस दौरान अंशु पटेल सीमा नायक चंचल गुरु रिंकू गुरु ठंडी हाजी सोनम गुरु हीरा बुआ शाहदरा बुआ ममता कुंवर बबिता कुंवर अंजली कुंवर सहित दिल्ली, राजस्थान, मुंबई, हैदराबाद, गुजरात, जबलपुर, कोलकाता, सूरत, बड़ौदा, पंजाब, राजस्थान, पाली, महू, रतलाम, बड़नगर सहित देशभर से आए समाजजन मौजूद थे। कलश यात्रा का भाजपा नगर मंडल, अनिल राय मित्र मंडल,,नगर हिंदू संगठन, गुरूसिंग सभा,, नगर पालिका परिषद की और से अध्यक्ष राकेश गुप्ता,, अणु मित्र मंडल,,आनंदेश्वर महादेव भक्त मंडल,,विहिप एवम बजरंग दल,,सर्व ब्राह्मण समाज,, अग्रवाल समाज आदि ने स्वागत किया।