क्राइममध्य प्रदेशलोकल न्यूज़

सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, चोरी के गहने जब्त

बडवाह (निप्र) – बीते माह अग्रवाल समाज बड़वाह के अध्यक्ष ललित जिंदल के घर हुई चोरी के आरोपियों को बड़वाह पुलिस ने धरदबोचा है। शुक्रवार शाम को बड़वाह पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 23 हजार कीमत के सोने-चांदी के आभूषण जब्त किए हैं। गिरफ्तार हुए आरोपी अजय उर्फ मोटा पिता कमल बोरासी (38) निवासी बडी ग्वाल टोली राम मंदिर के पास इंदौर हाल मुकाम अरिहंत नगर, इंदौर पर पूर्व में भी चोरी, नकबजनी, अवैध शराब जैसे 27 अपराध दर्ज हैं। वहीं दूसरे आरोपी मुकेश पिता जगमोहन (61) साल निवासी ग्राम पिपलोद नागदा उज्जैन हाल मुकाम अरिहन्त नगर, इंदौर पर 7 अपराध पंजीबद्ध है। कार्रवाई में एसडीओपी अर्चना रावत के मार्गदर्शन में और टीआई बलरामसिंह राठौर के निर्देशन में टीम अजय कुमार झा, एएसआई कपिल अहिरवार, एएसआई आजैस जायसवाल, आरक्षक सुर्या रघुवंशी, राहुल गुर्जर, दीपक तोमर, रवि यादव, अमर कुशवाह का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!