मध्य प्रदेशलोकल न्यूज़

सुराणा नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज़ केंद्र पर अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस का हुआ आयोजन 

बडवाह (निप्र) – प्रथम विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर ध्यान के महत्व को बताते हुए बी के अनिता दीदी ने कहा कि ध्यान हमारे जीवन का अभिन्न अंग हैं । ध्यान के बिना किसी भी कार्य को सम्पन्न करना कठिन हैं । इसलिए किसी भी कार्य को कराने के लिए सहज ही कहा जाता हैं कि ध्यान से करो । अतः सर्वप्रथम हमे हमारे मन का ध्यान रखना चाहिए । क्योंकि मन से स्वास्थ्य व संबंधों का सुख जुड़ा हुआ है और जब तीनो ही सुखद हैं तो आत्म दर्शन से परमात्म मिलन की यात्रा सहज ही पूर्ण की जा सकती हैं । इस अवसर पर सभी को प्रथम ध्यान दिवस की बधाई देते हुए बीके वीणा दीदी जी द्वारा राजयोग ध्यान कराया गया व परमात्म मिलन की अनुभूतियो के साथ साथ समस्त प्रकृति व अन्य सभी आत्माओ को धन्यवाद देते हुए सभी ने ॐ ध्वनि के माध्यम से पवित्र प्रकम्पन फैलाए । कार्यक्रम का संचालन नितिन भाई साहब द्वारा किया गया व सभी का आभार माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!