मध्य प्रदेशयुवाराज्यलोकल न्यूज़

काटकुट में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन 

काटकूट/बडवाह (निप्र) – बड़वाह वनमण्डल के काटकूट वन परिक्षेत्र के अंतर्गत मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड – मध्यप्रदेश वन विभाग के द्वारा सहप्रायोजक मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज व्यापार एवं विकास सहकारी संघ मर्यादित और मध्यप्रदेश कैम्पा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किए जा रहे “अनुभूति : प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम” का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।
मास्टर ट्रेनर श्री राहुल तारे एवं साथी शासकीय अनुभूति प्रेरक श्री योगेन्द्र बिरथरे, श्री प्रमोद मंडलोई (वनरक्षक), श्री हरिराम यादव (वनरक्षक) के संचालन में अनुभूति कार्यक्रम संपन्न कराया गया। शिविर में सम्बन्धित वन परिक्षेत्र के लगभग 05-10 किमी की परिधि में आने वाले शासकीय विद्यालयों के लगभग 120 छात्र/छात्राओं के दल को वनभ्रमण करवा कर प्रकृति की प्रत्यक्ष अनुभूति करवाई गई।

शिविर के प्रारंभ में अनुभूति वर्ष 2024-25 की मुख्य थीम “मैं भी बाघ – हम हैं बदलाव” के विषय में जानकारी देते हुए अनुभूति शिविर के लोगो के बारे में समझाते हुए शिविर को प्रारंभिक एवं मुख्य भूमिका बनाई गई एवं शिविरार्थियों को शिविर में सहभागिता करने के उद्देश्य से परिचय करवाया गया। अनुभूति थीम सॉन्ग को बच्चों को सुनाकर नई ऊर्जा का संचार किया गया। सुबह के नाश्ते के पश्चात लगभग 120 विद्यार्थियों के दल को चार दलों में बांटकर नेचर ट्रेल शुरू को गई जिसके अंतर्गत शिविरार्थियों को प्रकृति व्याख्यान के लिए नव निर्मित नगर वन काटकुट बीट निमखेड़ा कक्ष क्रमांक 183 का चयन किया गया जिसमें शिविरार्थियों को दूरबीन के माध्यम से पक्षी दर्शन, तितलियों के जीवनचक्र पर चर्चा, वृक्षों का पर्यावरण में महत्व, वन्यप्राणियों की खाद्य श्रृंखला में भूमिका, गिद्धों का महत्व जैसे विषयों पर विस्तार से समझाया गया। चीता पुनर्स्थापन परियोजना पर विशेष उद्बोधन दिया गया। इसी के साथ नगर वन में निर्मित नक्षत्र वाटिका के विभिन्न वृक्षों की प्रजातियों का औषधीय और पर्यावरणीय महत्व के बारे में चर्चा की गई।


प्रकृति भ्रमण के दौरान चर्चा किए विषयों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रतिभागियों के द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। शिविर में सभी प्रतिभागियों के भोजन की व्यवस्था भी की गई थी। भोजन के पश्चात विद्यार्थियों को अनसीले कपड़े से थैला बनाने और न्यूज पेपर से लिफाफा निर्माण करने का प्रदर्शन किया गया। पेपर बाघ वितरित कर “मैं भी बाघ” के थीम सॉन्ग का एक बार पुनः संचालन कर शिविर के रोमांच को और बढ़ाया गया। अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पश्चात प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र दिए गए और सभी को प्रकृति, वन और पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई और प्रो प्लेनेट पीपल (P3) के समान Life mission की प्रकृति अनुकूल जीवनशैली को अपने जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों से शिविर के अंत में मोबाइल द्वारा फीडबैक एवं अनुभूति बुकलेट के पेपर फीडबैक भरवाया गया।

सूर्य की अस्तांचलगामी किरणों के साथ सफल अनुभूति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य श्री गोविन्द बर्डे़ , ग्राम पंचायत काटकुट युवा नेता शिवम जाट कालूराम जाट एक दिवसीय शिविर का समापन किया गया। कार्यक्रम के दौरान श्री विजय गुप्ता (उप वनमण्डलाधिकारी : बड़वाह) श्री दिनेश निगम (वन परिक्षेत्राधिकारी : काटकुट) एवं समस्त वन विभाग के कर्मचारी ( परिक्षेत्र सहायक, ,वनरक्षक एवं अन्य सहयोगी स्टाफ) उपस्थित रहे जिनका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम की व्यवस्था में अहम योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!