पुनासा रोड पर एक और हादसा, बाइक सवार की मौके पर मौत, सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल

खंडवा (ब्यूरो) – जिले के पुनासा रोड पर तेज रफ्तार बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा ग्राम मसलाई निवासी जितेंद्र पिता देवीसिंह मानकर (मजदूर) के साथ हुआ, जो महाशिवरात्रि के अवसर पर गांव लौट रहा था। घटना सुलगांव स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास बुधवार देर रात हुई, जब हरदा से ओंकारेश्वर जा रही जायसवाल कंपनी की बस (क्रमांक MP 04 PA 2449) ने सामने से आ रहे जितेंद्र की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जितेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। धनगांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। बस को जब्त कर थाने में खड़ा किया गया है, जबकि ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं ने सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बीते शनिवार को इसी क्षेत्र में ट्राला और बोलेरो की टक्कर में चार लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया था, लेकिन फिर से दर्दनाक हादसा सामने आ गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।