क्राइममध्य प्रदेशराज्यलोकल न्यूज़

सात दिवस की अवधि समाप्त, नपा ने हटाया सुभाष मार्केट का अतिक्रमण

सब्जी-फल विक्रेताओ को 15 फिट ऊँची लगाना होगी तिरपाल, सीएमओ का रुख स्पष्ट " जारी रहेगी अतिक्रमण मुहीम "

बडवाह (ऋतेश दुबे) – नगर पालिका बडवाह द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को सुभाष मार्केट का अतिक्रमण हटाया गया. जानकरी के अनुसार इन दुकानदारों को सात दिवस पूर्व सुचना जारी कर मूल आवंटित दुकान के अतिरिक्त किए गए स्थाई/अस्थाई निर्माण (अतिक्रमण) हटाने के लिए निर्देशित किया गया था, जिसकी अवधि समाप्त होने पर मुख्य नपा अधिकारी, एसडीओ की मौजूदगी में नपा की टीम ने आवंटित क्षेत्रफल के अतिरिक्त किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की. सुबह 11 बजे जेसीबी और ट्रेक्टर के साथ पहुंचे नपा अमले को देखकर व्यापारियों में हडकंप मच गया. कुछ व्यापारियों ने स्वयं भी अतिरिक्त निर्माण को हटाने का कार्य किया. बकौल मुख्य नपा अधिकारी कुलदीप किंशुक “सुभाष मार्केट में मूल आवंटित दुकानों से कई फीट आगे आकर अतिक्रमण कर लिया था जिसके कारण आए दिन विवाद की स्थिती बन रही थी. इन विवादों की शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई थी. सात दिवस की अवधि दे कर सभी दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था अवधि समाप्त होने के पश्चात नापा ने नियमानुसार कार्यवाही की“.

व्यापारियों के प्रति नरम रुख अपनाते हुए श्री किंशुक ने कहा कि यदि दुकानदारों के द्वारा संयुक्त रूप से कुछ समयावधि की मांग करते हुए आवेदन देते है तो उस पर विचार किया जा सकता है. इसके साथ ही अमले ने फल-सब्जी मंडी में लगे तिरपाल भी हटाए. श्री किंशुक ने फल-सब्जी विक्रेताओ द्वारा छाया के लिए लगाए गये तिरपालों को 15 फिट ऊँचा लगाने के लिए भी निर्देशीत किया उन्होंने कहा की तिरपालों से आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है अत: यदि तिरपाल लगाना है तो उसे 15 फिट ऊँचा लगाए अन्यथा निकाय द्वारा कार्यवाही की जावेगी. अतिक्रमण मुहिम से नगर में स्पष्ट सन्देश है की नगर की व्यवस्थाओ के लिए नगर पालिका अब केवल कागजी कार्यवाहियों तक सिमित नहीं है आवश्यकता होने पर जब्ती आदि जैसी कार्यवाहियां भी की जा सकती है. श्री किंशुक ने स्पष्ट किया है की नागरीक सुविधाओ के लिए इस तरह की कार्यवाहियां जारी रहेंगी. नपाध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा की “हमारा उद्देश्य नगर को सुव्यवस्थित कर नागरिकों को असुविधाओ से मुक्ति दिलाना है इस के अंतर्गत अतिक्रमण मुहीम चलाई जा रही है जो नगर के विकास का लक्ष्य पूरा होने के बाद सभी को सुख-सुविधा प्रदान करने वाली होगी”. इस कार्यवाही में मुख्य नपा अधिकारी कुलदीप किंशुक, एसडीओ प्रियंका डावर, स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते, इंजीनियर करण अलावा के साथ नपा का पूरा अमला उपस्थित रहा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!