एक दिन के लिए महिला पंचायत बनी ननासा पंचायत, महिला सम्मान से महिला पंचायत में अनेक प्रस्ताव पास
प्रदेश के महिला हितेषी सरपंच की अनूठी पहल, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ मातृशक्ति वंदन

कन्नौद/देवास (डेस्क) – मध्यप्रदेश की पहली पंचायत होगी जहां पुरुष सरपंच द्वारा महिला पंचायत का आयोजन किया गया हो, जहां महिलाओं के सम्मान में अनेक निर्णय लेकर तत्काल प्रभाव से लागू कर समूची पंचायत में महिलाओं के सम्मान में काम वह भी पूर्ण रूप से सम्मान का हक दिलाया है। अब समूचे गांव में कोई भी मां, बहन,बेटी को गाली नहीं दे सकेगा वहीं उनको सम्मानजनक शब्दों के साथ संबोधित करना होगा अन्यथा पंचायत का अर्थदंड भोगना होगा। पंचायत में जब भी मां, वहन, बेटी को किसी कार्य से पंचायत आना हुआ तो सम्मान के साथ उनको जलपान, कुर्सी पर बैठाकर अगर मौके पर ही समस्या हल हो सकती है तो तत्काल उपस्थिति में समस्या का निदान होगा। महिला दिवस पर सभी उपस्थित महिलाओं ने सरपंच श्री रोहित तिवारी के साथ साथ शपथ ली जिसमें हम अन्याय नहीं सहेंगे। हमारे ग्राम को स्वच्छ रखेंगे। हर घर हरियाली लगाकर पर्यावरण को समतल बनाने का काम करेंगे। इस प्रकार महिलाओं के लिए मध्यप्रदेश की पहली पंचायत होगी जिसमें महिलाओं के लिए महिलाओं ने निर्णय पारित करें। इस प्रकार की अनूठी पहल मध्यप्रदेश की पंचायत के लिए पथदर्शक बन सकती है। इस तरह की पहल से ना सिर्फ अपराधिक घटनाओं पर रोक लगेगी वरन शराब, तंबाकू, नशे के अन्य साधनों पर अंकुश लगाने का यह काम में सफलता मिलेगी।