क्राइममध्य प्रदेशराज्यलोकल न्यूज़

जिला अस्पताल में चूहों की भरमार, कलेक्टर का सख्त एक्शन, दो नर्स सहित तीन लोग सस्पेंड

मंडला (ब्यूरो) – मंडला जिला अस्पताल में चूहों ने कोहराम मचाया है। मरीज और स्टाफ परेशान हैं। वायरल वीडियो के बाद दो स्टाफ नर्स और एक वार्ड बॉय निलंबित हुए हैं। आठ महीने से पेस्ट कंट्रोल नहीं हुआ था। कलेक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण किया और दोषियों पर कार्रवाई के आदेश दिए। सीएमएचओ ने बताया कि दो स्टाफ नर्स और एक आउटसोर्स कर्मचारी पर कार्रवाई हुई है। सिविल सर्जन और सहायक प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। स्टाफ का कहना है कि पहले भी शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई मंडला के जिला अस्पताल में चूहों की भरमार से मरीज और स्टाफ काफी परेशान हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें चूहे मरीज के बिस्तर के पास रखे सामान को कुतर रहे हैं। वार्ड में भी चूहे इधर-उधर घूमते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और दो स्टाफ नर्सों और एक आउटसोर्स वार्ड बॉय को निलंबित कर दिया गया। यह वीडियो 27 सेकंड का है। इसमें एक मरीज बिस्तर पर सोया हुआ दिख रहा है। उसके बिस्तर के पास टेबल पर रखे सामान को चूहे कुतर रहे हैं। वार्ड में भी चूहे उछल-कूद मचा रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए मैंने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान मुझे जानकारी मिली कि पिछले आठ महीनों से अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल नहीं हुआ था। कलेक्टर ने अस्पताल में तुरंत पेस्ट कंट्रोल करवाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी जरूरी निर्देश दिए हैं। सीएमएचओ डॉ कीर्ति सरोते ने बताया कि दो स्टाफ नर्सों को निलंबित कर दिया गया है और एक आउटसोर्स कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी गई है। अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ विजय धुर्वे और सहायक प्रबंधक अजय सैयाम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जब उनसे चूहों के आतंक के बारे में पहले की शिकायतों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यह मामला पहली बार मेरे संज्ञान में आया है। अस्पताल के सिविल सर्जन और आरएमओ ने मुझे शिकायत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!