लजीज होटल में लगी आग, फर्नीचर समेत अन्य सामान ख़ाक, तीन दमकल से पाया काबू

खरगोन (निप्र) – बस स्टैंड के पास मौजूद लज़ीज़ होटल में शनिवार देर शाम आग लग गई। देखते ही देखते होटल से आग की लपटें और धुएं का गुबार निकलने लगा। जिसे देखकर आसपास के व्यापारियों सहित बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए। आग बढ़ते देखकर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। साथ ही बचाव कार्य शुरू करने के लिए क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति भी बंद की गई। मौके पर पहुंची तीन दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। गनीमत रही कि इस आग में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। होटल के ऊपरी माले पर लगी आग से वहां रखा फर्नीचर सहित अन्य सामान जल गया है।
बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे कोतवाली थाना प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि बस स्टैंड पर स्थित लज़ीज़ होटल के ऊपरी हिस्से में आग लगी है। सूचन पर तुरंत फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और आग को बुझाया गया। आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। आग लगने के कारणों को लेकर उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। पहले शॉर्ट सर्किट हुआ होगा, जिससे आसपास रखे हुए सोफे और अन्य ज्वलनशील वस्तुओं ने आग पकड़ ली और आग फैल गई। तीन फायर ब्रिगेड की मदद से समय रहते आग बुझाई ली गई।