मूल्यांकन केंद्र को ले कर आवश्यक बैठक संपन्न

बड़वाह (निप्र) – राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार बड़वाह विकास खंड में कक्षा पांचवीं एवं आठवी के वार्षिक मूल्यांकन कार्य हेतु सीएम राइज शासकीय कन्या शाला बड़वाह को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है, इस हेतु विस्तृत दिशा निर्देश देने के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी डीएस पिपलौदे एवं बीआरसी मेवाराम बर्मन ने एक बैठक का आयोजन किया एवं सभी शिक्षकों एवं मूल्यांकन केंद्र अधिकारी एवं सहायक मूल्यांकन केंद्र अधिकारी एवं मूल्यांकन कर्ताओं को विस्तृत दिशा निर्देश दिए तथा मूल्यांकन केंद्र प्रभारी के दायित्व, स्ट्रांग रूम प्रभारी के दायित्व, मुख्य परीक्षक के दायित्व, मूल्यांकनकर्ता के दायित्व, और वित्तीय व्यवस्था के बारे में निर्देश दिए। इस अवसर पर अजय पाल, सुनील भालेकर, सतविंदर सिंह भाटिया, अशोक खेड़े, दिलीप चौरे, शैलेन्द्र सोहनी, जयपाल सिसोदिया ने भी विशेष दिशा निर्देशों से अवगत कराया तथा सभी साथियों को अपना कार्य लगन एवं ईमानदारी से करने हेतु प्रेरित किया, श्री पिपलौदे ने कई शिक्षकों की समस्याएं भी सुनी एवं उन्हें त्वरित निराकरण करने की भी कोशिश की इस दौरान रविंदर कौर भाटिया, नीति देशवाली, प्रियंका पाराशर, कविता चौहान आदि मौजूद रहे।