20 मिनट में 14 करोड़ की डकैती, 14 किलो सोना और 5 लाख नगद लेकर भागे 3 बदमाश
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, दुसरे प्रदेश की गैंग होने की आशंका

जबलपुर (ब्यूरो) – खितौला थानान्तर्गत सोमवार सुबह एक निजी बैंक के खुलते ही हेलमेट पहनकर पहुंचे तीन युवकों ने धावा बोलकर पिस्टल की नोंक पर 14 किलो सोना तथा पांच लाख रुपये नगद लूट करने के बाद फरार हो गए। तीनों आरोपियों ने 20 मिनट में लूट की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद बाहर निकलने के बाद मोटरसाइकिल लेकर खड़े दो साथियों के साथ बैठकर फरार हो गए। आरोपियों द्वारा वारदात को अंजाम देने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी हुई है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के अनुसार खितौला थानान्तर्गत स्थित इसाफ स्मॉल फाइनेंस बैंक की शाखा में तीन युवक सुबह 8.50 बजे हेलमेट पहनकर पहुंचे। बैंक पूरी तरह से खुली भी नहीं थी। फाइनेंस बैंक में सिर्फ चार कर्मचारी ही उपस्थित थे। युवकों ने पिस्टल की नोक पर कर्मचारियों के कब्जे में लिया और स्ट्रांग रूम में रखा लगभग 14 किलो 800 ग्राम सोना तथा 5 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। आरोपियों के इंतजार में उनके दो साथी पहले से मोटरसाइकिल लेकर खड़े हुए थे। आरोपी युवकों ने 20 मिनट में डकैती की वारदात को अंजाम दिया और 9.10 बजे साथियों के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर हाईवे से जबलपुर की तरफ फरार हो गए।
सीएसपी आदित्य सिंघानिया ने बताया कि बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में वारदात की पूरी रिकॉर्डिंग को जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी एकत्र किए गए हैं और उनकी जांच भी जारी है। आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और उसके आधार पर पुलिस पतासाजी में जुटी हुई है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना को अंजाम देने के दौरान आरोपियों ने किसी प्रकार की हिंसक वारदात को अंजाम नहीं दिया।
दो दिन से बंद था बैंक
शनिवार को रक्षाबंधन का त्यौहार तथा रविवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के कारण बैंक बंद था। सोमवार को बैंक पूरी तरह से खुल भी नहीं पाया था, तभी आरोपी युवकों ने धावा बोलकर घटना को अंजाम दिया। घटना के समय बैंक में सिर्फ चार कर्मचारी थे। जिन्होंने भय के कारण फायर आर्म्स से लैस आरोपियों का विरोध नहीं किया और उनके कहे निर्देशों का पालन किया।
दूसरे प्रदेश की गैंग होने की संभावना
सीएसपी सिहोरा ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार दूसरे प्रदेश की गैंग ने सुनियोजित ढंग से घटना को अंजाम दिया है। पुलिस डकैती की वारदात को अंजाम देने तथा उसका सहयोगी के संबंध में भी पतासाजी कर रही है। जिले की सभी सीमाओं पर नाकाबंदी की गई है। पुलिस घटना की सभी एंगल से जांच कर रही है। गौरतलब है कि 26 नवंबर 2022 की सुबह नकाबपोश बंदूकधारी बदमाश बरगवां स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन में धारा बोलकर 16 किलो सोना सहित तीन लाख की नगदी लेकर फरार हो गए थे। उक्त घटना को बिहार गैंग ने अंजाम दिया था, जिसका सरगना सुबोध सिंह था। जिसके जेल में बैठकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात के पीछे भी बिहार से कोई गैंग हो सकती है।