आदर्श बिजासन नगर में नशेड़ियों ने किया पत्रकार पर चाकू से हमला, दो अन्य रहवासियों के घर भी किया हंगामा

इंदौर (निप्र) – परदेशीपुरा क्षेत्र में तीन गुंडों ने एक पत्रकार पर चाकू से हमला कर दिया। दफ्तर से काम कर घर लौट रहे पत्रकार सागर चौकसे ने घर के समीप आंगनवाड़ी केंद्र पर नशा कर रहे गुंडों को टोका तो वे भड़क गए और चाकू लेकर चौकसे के पीछे लपके। एक युवक ने हाथापाई की और चाकू के वार किया। वार से बचने के लिए चौकसे दौड़ते हुए घर में घुसे और दरवाजा बंद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उनका पुराना आपराधिक रिकार्ड भी है। हाथापाई के कारण चौकसे के चेहरे पर चोट आई है।
पत्रकार सागर चौकसे के अनुसार रात 1 बजे दफ्तर से काम निपटाकर विजय नगर से अपने घर आदर्श बिजासन नगर जा रहे थे। उनके घर के समीप ही आंगनवाड़ी केंद्र है। तीन युवक शुभम चौकसे, कुनाल पंवार और एक अन्य युवक वहां बैठकर नशा कर रहे थे। चौकसे ने गाड़ी पार्क की और तीनों को वहां से हटने के लिए कहा। इस बात पर शुभम चौकसे आया और हाथापाई शुरू कर दी। इसके बाद उसने चाकू निकाला और सागर पर वार करने लगे। वार से बचकर चौकसे घर की तरफ दौड़े और गेट लगा लिया। हंंगामे के कारण आसपास के रहवासी भी जाग गए और गुंडों का विरोध किया। इसके बाद तीनों भाग गए। सागर ने बताया कि क्षेत्र में अवैध नशा बेचा जाता है और रात को अक्सर राहगीरों से पैसे मांगने को लेकर बदमाश विवाद करते हैं। तीनों आरोपियों ने रात को दो अन्य रहवासियों के घर भी हंगामा किया। इस मामले में पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।