काटकुट में धूमधाम से मनाया गया आदिवासी दिवस, भाजपा ग्रामीण मंडल ने किया भव्य स्वागत

बडवाह (निप्र) – समीपस्थ ग्राम काटकुट में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की तादाद में आदिवासी कार्यकर्ता डीजे की धुन पर थिरकते वही जय-जयस के नारे लगाते हुए नजर आए। इस बिच बलवाड़ा थाना काटकुट चौकी का पुलिस बल भी जुलूस में अलर्ट रहा। कार्यक्रम मंडी प्रांगण से शुरू हुआ और दांगी मैरिज गार्डन तक चला, जहां लोग मस्ती के साथ नाचते गाते हुए पहुंचे। इस अवसर पर जयस कार्यकर्ता कैलाश बघेल, गोविंद बर्डे, राधे रंजीत दरबार, ललित टेलर, नरेंद्र रावत, सीताराम बर्वे, गोपाल वगेन आदि लोग मौजूद रहे। जुलूस के दौरान ग्राम काटकुट से जाते हुए जुलूस का हार माला पहना कर जल सेवा के साथ जाट मित्र मंडल द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया। ग्रामीण मंडल अध्यक्ष खुमान सिंह जाट, शिवम जाट, मुकेश चोटिया, संजय जाट, शिवराम जाट, मोतीलाल कनासे, बलदेव सेन, जगदीश जाट आदि लोगों ने इस अवसर पर उपस्थित होकर आदिवासी दिवस के महत्व को समझाया।
आदिवासी दिवस का महत्व
विश्व आदिवासी दिवस हर साल 9 अगस्त को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य आदिवासी समुदायों के अधिकारों की रक्षा करना और उनकी अनूठी संस्कृति, समृद्ध विरासत और उनके अधिकारों को सम्मान देना है। यह दिन आदिवासी समुदायों के सामने आने वाली सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक चुनौतियों पर विचार करने के लिए भी प्रेरित करता है ¹। इस मैटर पर एक समाचार प्रकाशित करें