नागौद में शराब के पैसों के लिए रोकी बस, कंडक्टर को बीच सड़क पर खींचकर पीटा; CCTV फुटेज वायरल

सतना (ब्यूरो) – जिले के नागौद क्षेत्र में सोमवार को दबंगई की हद पार करती घटना सामने आई, जिसने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सतना से पनगरा जा रही एक यात्री बस को तीन बाइक सवार युवकों ने बीच सड़क पर रोक दिया और कंडक्टर से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। पैसे देने से इनकार करने पर युवकों ने कंडक्टर को बस से नीचे खींच लिया और बेरहमी से पीटने लगे। पूरी वारदात बस में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने वायरल वीडियो को सबूत के तौर पर कब्जे में लिया और आरोपियों की पहचान शुरू कर दी। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है। इस वारदात से यात्रियों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है, वहीं सोशल मीडिया पर लोग गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस जैसे ही नागौद के पास पहुंची, तीन बाइक पर सवार युवक सामने आकर खड़े हो गए। बस रुकते ही वे सीधे कंडक्टर के पास पहुंचे और शराब के लिए पैसे की मांग करने लगे। कंडक्टर के विरोध करने पर आरोपियों ने गुस्से में आकर उसे नीचे उतारा और बीच सड़क लात-घूंसों से पीटने लगे। इस दौरान यात्रियों ने साहस दिखाते हुए बीच-बचाव किया, जिससे कंडक्टर की जान बच पाई। वायरल फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह बाइक सवार पहले बस को रोकते हैं, फिर कंडक्टर को जबरन बाहर खींचते हैं और सड़क पर गिराकर मारपीट करते हैं। वीडियो में यात्रियों की चीख-पुकार और अफरातफरी का माहौल भी दर्ज हुआ
इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना न केवल सतना जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाती है, बल्कि सार्वजनिक परिवहन में यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता का विषय बन गई है। यात्रियों ने बताया कि इस तरह की घटनाएं सड़कों पर असामाजिक तत्वों के बढ़ते हौसले को दर्शाती हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।