सीएम बोले- ड्रग्स तस्करों के खिलाफ ढूंढ-ढूंढकर कार्रवाई की, कितनी भी एप्रोच वाला कारोबारी हो, हम छोड़ेंगे नहीं

भोपाल (ब्यूरो) – बुधवार को मुख्यमंत्री भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय नशा मुक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को दिल पर हाथ रखवाकर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। सीएम ने कहा कि नशा मुक्त मध्य प्रदेश के लिए कानून के साथ-साथ समाज में जागरूकता की जरूरत भी है। हम नशे के खिलाफ इसी तरह कार्रवाई करते रहेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लव जिहाद और ड्रग तस्करी के आरोपी मछली परिवार पर हुई कार्रवाई को लेकर कहा कि हमने ढूंढ-ढूंढ कर कार्रवाई की है। जहां-जहां जरूरत पड़ रही है, वहां हमारी पुलिस खड़ी दिखाई दे रही है। कोई कितनी भी बड़ी अप्रोच वाला हो, कोई कुछ भी हो, कोई भी मास्टरमाइंड हो, ऐसे कारोबारी को हम छोड़ेंगे नहीं। बता दें, भोपाल पुलिस ने ड्रग्स तस्करी के मामले में यासीन मछली और उसके चाचा शाहवर मछली को गिरफ्तार किया है। इसके बाद मछली परिवार के 50 एकड़ सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला।
नशे के खिलाफ सरकार ने ठोक कदम उठाए
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हमने इस दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। 19 धार्मिक नगरियों में शराबबंदी करके हमने यह संदेश दिया है कि हमारी सरकार ने नशे के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया है। नशे से होने वाला कष्ट किसी से छिपा नहीं है। हमारी पुलिस ने भी नशे के खिलाफ अभियान चलाया है। सीएम डॉ. यादव ने कहा कि भगवान जाने लोग क्या-क्या ढूंढ़ लेते हैं। जब जागे तभी सवेरा। जब समझ में आ जाए, तभी उस दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। हम जागरूकता अभियान चलाकर न सिर्फ नशा करने वाले की जिंदगी बचाएंगे, बल्कि समाज से इस बीमारी को खत्म करके रहेंगे। संकल्प लें कि पूरे समय जागरूक रहकर न केवल अपने घर-परिवार और खुद को बचाएंगे, बल्कि समाज में इस बीमारी को भी खत्म करने के लिए हम कृत संकल्पित रहेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा पीढ़ी सभी चुनौतियों से निपटने में सक्षम है। यह संदेश योगेश्वर कृष्ण ने दिया। कन्हैया ने सभी कठिनाइयों के बीच मुस्कुराना सिखाया। वे कालिया नाग के फन के ऊपर भी मुस्कुरा रहे थे।
विपक्ष ने साधा निशाना
मछली कांड में बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों के सात फोटो आए हैं। मेरा मुख्यमंत्री से आग्रह है कि जैसा आपका बयान है, अपने मंत्रियों को गिरफ्तार करो। – जीतू पटवारी प्रदेशाध्यक्ष, कांग्रेस