मध्य प्रदेशराज्यलोकल न्यूज़

वर्षों से हो रहा मुख्य सड़क पर जल भराव, क्या प्रशासन को है किसी हादसे का इंतजार ??

पाश कालोनी और बहुमंजिला होटल के सामने वर्षो से होता है जल भराव, दुपहिया वाहन होते है दुर्घटना का शिकार

बड़वाह (निप्र) – इंदौर इच्छापुर मुख्य मार्ग पर बड़वाह नगर के अलका पार्क और गोविंद पैलेस होटल के पास हर साल की तरह इस बार भी जलभराव हो गया है। लगातार बारिश के चलते सड़क पर गड्ढों में पानी भरकर पूरे रास्ते को तालाब जैसा बना दिया है। इस जलजमाव के कारण बाइक सवारों और पैदल यात्रियों को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के कारण सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिससे बाइक सवारों के गिरकर घायल होने की घटनाएं आम हो गई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कभी यहां एक छोटी सी पुलिया हुआ करती थी, जो अब पूरी तरह गायब हो चुकी है। यह मार्ग बड़वाह का प्रमुख रास्ता है जहां से हर दिन प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि और जिम्मेदार अमला गुजरता है। इसके बावजूद अब तक किसी अधिकारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

‘तालाब’ बन गई है सड़क

हर मानसून में यह क्षेत्र सड़क कम और तालाब ज्यादा लगने लगता है। यह जलभराव आम जनता की परेशानी नहीं, बल्कि प्रशासन की असफलता का आईना बन चुका है। नव निर्माण के चलते वर्षा जल निकासी के लिए कोई विकल्प नहीं है। इस क्षेत्र में अधिकांश आबादी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की है परन्तु यह मार्ग बडवाह को इंदौर और समीपस्थ ग्रामीण इलाकों से जोड़ता है। ऐसे में अधिकांश ग्रामीण दुपहिया वाहनों से अपना सफ़र करते है जो इस जल भराव से चोटिल होते है। समस्या भी नविन नहीं है सभी शासकीय जिम्मेदार इस समस्या भली भाँती अवगत है। तहसील कार्यालय पहुँचने के लिए भी नगरवासियों को यहीं से गुजरना होता है परन्तु अब तक इस समस्या का समाधान ना होना कई शंकाओ को जन्म देता है। साप्ताहिक चलता चक्र बडवाह से इंदौर की और यात्रा करने वाले रहवासियों से अनुरोध करता है इस जल भराव से गुजरते वक्त सावधानी रखे और पैदल यात्रियों का ध्यान रखते हुए अपने वाहन जल भराव में धीमे चलाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!